प्रत्येक व्यक्ति चाहे वे अच्छा हो या बुरा उसके शत्रु अवश्य होते है!किसी का यह कहना की मेरा कोई शत्रु है ही नहीं यह व्यर्थ है क्योंकि उन्हें अपने शत्रु नज़र नहीं आते!उनके गुप्त शत्रु तो अवश्य होंगे! जो लोग बार बार शत्रुओं से परेशान है जिनके घर में बार बार तंत्र प्रयोग होते है उनके लिए तो यह प्रयोग कल्पतरु है!मै हर साल बगलामुखी जयंती पर इस प्रयोग को करता हूँ!यह प्रयोग मैंने कई बार आजमाया है!इस प्रयोग से सांप की तरह फन उठाने वाले शत्रु शांत हो जाते है!एक बार मेरे एक मित्र पर झूठा मुक़दमा बन गया!वे देखने में बहुत सुंदर था और बॉडी बिल्डिंग करता था!वे मिस्टर पटिआला था,उसके साथ एक लड़की पढ़ती थी!वे लड़की हमेशा उससे कहती कि मै तुमसे शादी करना चाहती हूँ पर वो लड़का बहुत धार्मिक था!

मन्त्र::-
ॐ रीम श्रीम बगलामुखी वाचस्पतये नमः!
साधना विधि::-इस मन्त्र को बगलामुखी जयंती को पूरी रात लिंग मुद्रा का प्रदर्शन करते हुए सारी रात जप करते रहे यदि थक जाये तो थोडा आराम कर ले पर आसन से न उठे!इस प्रकार यह मन्त्र एक रात में सिद्ध हो जाता है!दुसरे दिन किसी लड़की को पीला प्रसाद जरूर खिलाये और मंदिर में देवी दुर्गा को भी पीले प्रसाद का भोग लगाये!
प्रयोग विधि::-जब प्रयोग करना हो तो इस मन्त्र को 21 दिन 21 माला रात्रि में हल्दी की माला से जपे आपकी शत्रु बाधा से सम्बंधित सभी समस्याए शांत हो जाएगी!
यह मेरी अनुभूत साधना है आप एक बार इस साधना को जरूर करे!
जय सदगुरुदेव!
1 comments so far
CommentComment